Hindi Shayri

Hindi Shayri –  Facebook page

फेसबुक की वाल नही, ये मेरे हृदय का अंकन है.
इस पर मेरी हर एक पोस्ट, मेरे हृदय का दर्पण है.
सहेज कर रखोगे अपने मन मे, आशा यही मैं करती हूँ.
और मेरी ओर से यही शब्द, स्वागत का टीका चंदन है.

ठिकाना कब्र है तेरा, इबादत कुछ तो कर ग़ाफिल,
कहावत है कि खाली हाथ घर जाया नहीं करते….!!

दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ,
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा.

जो साथ चलेंगे, उनको साथ ले के चलेंगें,
जो नहीं चलेंगे उनको छोड़कर चलेंगे,
जो बाधा बनकर सामने आयेंगे,
उनको ठोकर मार कर चलेंगे,
चलना ही हमारी नियती है…….”चलेंगें”..!!

भ्रष्टाचार रूपी अवैध बम, फट तो रोज रहे हैं “नीलम”
मगर अफसोस, कोई… कार्यवाही को तैय्यार नहीं है ?

10

इतनी हिम्मत नहीं कि किसी को हाल-ए-दिल सुना सकें,
बस जिसके लिए उदास है वो महसूस कर ले तो क्या बात है
.

मैं जंग नहीं छेड़ना चाहता,
फिर भी दिल से आगाज निकलता है,
मोहब्बत नहीं है मगर,
फिर भी जुबां से शायराना अंदाज निकलता है.

कोई नामुमकिन सी बात मुमकिन करके दिखा.
खुद पहचान लेगा जमाना तुझे….. तू भीड़ में भी अलग चल कर दिखा.

“बात” अच्छी है तो उसकी हर जगह चर्चा करो,
है बुरी तो “दिल” में रखो,
फिर “उसे” अच्छा करो..!!!

खाने को ग़म, पीने को आंसू, बिछाने को चाहें, ढकने को आहें ..
शायर की झोपडी में किस चीज़ की कमी है ?

1796603_634603226658660_1452948977_n

आसमां पर घर बसाऊँ मेरा मक़सद नहीं ,
मेरे वतन की जमीं ही मेरी जन्नत है ।

Khushion Se Naraz Hai Meri Zindagi,
Pyar Ki Mohtaz Hai Meri Zindagi,
Has Leti Hoon Logon Ko Dikhane Ke Liye,
Varna Dard Ki Kitaab Hai Meri Zindagi.

प्यार कहा किसी का पूरा होता है ,
प्यार का तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है !!

मैंने एक अस्सी साल के बूढ़े से पूछा – बाबा ! हनुमान की याद आती है ?
बूढ़ा बोला – हनुमान की तो नहीं हनीमून की आती है ।

Zindgi Tu Hi Bata
Kaise Tuje Pyar Karu??
Teri Har Ek ‘Subah’ Meri Umar Kam Kar Deti Hai.

1939892_703741543004991_921755122_n

तुम ने ठीक कहा था उस दिन…-प्यार चाँद-सा ही होता है.
और नहीं बढ़ने पाता तो… धीरे-धीरे ख़ुद ही घटने लग जाता है..

ये तो बड़ा मुझ पर..अत्याचार हो गया,
खामख्वाह मुझे…तुझसे प्यार हो गया.

khuda kare zindagi mein ye makaam aaye,
tujhe bhulne ki dua karu us dua mein tera naam aaye.

हँसते रहो तो दुनिया साथ है,
वरना आँसुओ को तो आँखों में भी जगह नहीं मिलती…!

अगर दूसरों को दु:खी देखकर,
तुम्हें भी दुःख होता है,
तो समझ लो,
कि भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर,
कोई गलती नहीं की है.
10155777_640538712731778_1836763492_n
रिश्तो की डोर कमजोर तब होती है,
जब इंसान गलत फहमी मे पैदा होने वाले सवालों का जवाब भी खुद ही बना लेता है.
“ले रहा था ‘मोहब्बत’ के बाज़ार से ‘इश्क’ की चादर,
लोगों के हुजूम से आवाज आई ‘साहिब’ आगे से ‘कफ़न’ भी लेना”.
छोड़ तो सकता हूँ मगर छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है.
जब कभी खुद की हरकतों पर शर्म आती है,
चुपके से भगवान को भोग खिला देता हूँ.
बहकते हुए फिरतें हैं कई लफ्ज़ जो दिल में,
दुनिया ने दिया वक़्त तो लिखेंगे किसी रोज़.
850
ना जाने किसकी दुआओं का फैज़ है मुझपर,
मैं डूबता हूँ और दरिया उछाल देता है.
है कोई वकील इस जहान में….
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको…..?
दो दिन की मुहब्बत और उम्र भर का रोग,
वाह री मुहब्बत….तेरी ­ सूदखोरियाँ …!!
Log Kehte Hain Muskaan Hai Honto Pe Mere,
Kon Jaane Ke tasveer Main Hansaaya Kis Ne…!!
Ek farishta jo sath hoti hai,
Wo or koi nai sirf maa hoti hai..
127

दुनिया के सारे हक़, सारे फैसले तेरे,
मुझे क्या चाहिए इक तेरे सिवा.

कल जमाना बदलेगा इस बात का किस को यकीं,
आओ…हम ऐसा करें…खुद को बदल कर देख लें.

सर पे रखते हैं धूप, पैरों पे छाया करते,
पेड़ ऐसे ही नहीं, खुद को तपाया करते.

इस दुनिया से चले जाने के बाद हम तुम्हे,
हर एक तारे में नज़र आया करेंगे ,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना ,
और हम हर बार टूट जाया करेंगे.

देखो, दस तक गिनूंगा।
आओ, तो ठीक,
वरना, फिर से गिनूंगा।

167

कई सितारों को मैं जानती हूँ बचपन से,
कही भी जाऊं मेरे साथ-साथ चलते हैं …!!

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली.

Himmat Nahi Mujh me ki Tujhe DuniYa se Chheen Loon,
Lekin Mere DiL se Tujhe koi Nikale,
itna haq To Maine khud ko bhi Nahi DiYa.

सफलता का कोई रहस्य नहीं है, वह केवल
अत्याधिक परिश्रम, लगन और दृढ़ निश्चय चाहती है.

तू एक अदद मेरा ये काम कर दे,
उसके सारे दर्द मेरे नाम कर दे.

0

Bhar aayi meri aankhein jab uska naam aaya,
Ishq nakaam sahi phir bhi bahut kaam aaya,
Hamne MOHABBAT mein aisi bhi guzari raatein,
Jab tak aansu na bahe DIL ko na araam aaya.

किसका रस्ता देखे ए दिल ए सौदाई,

कोई नही जो इस जहाँ मे बाँटॆ पीड़ पराई.

उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फिजाओ में,
अपने होगे तो लौट आयँगे किसी रोज….!!

आ भी जाओ ज़िन्दगी कम है,
तुम नहीं हो तो हर खुशी कम है.

Meri zindagi ki bas ‘2’ hi khwahishein hain,
Ik k tumhe paa lu.
Dusri k pehli puri ho jaey..

115

“मैं” हूँ ……….. इसलिए “तुम” हो.

ये भी गया सब ही जाते हैं,
फिर जाने हम क्यूँ पछिताते हैं,
मरते हैं लोग हर दिन कीड़ों की तरह,
याद वही रहते हैं जो कुछ कर जाते हैं.

अपनी तक़दीर कि अजमाइश ना कर, अपनी गमो कि नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा, रोज -रोज उसे पाने कि ख्वाहिश ना कर.

आदाब-ऐ-मुहब्बत भी अजब है दोस्तों,
दो दिल मिलनेको राजी है,
लेकिन यह तकल्लुफ है,
की वो पहला इशारा कौन करे..

HANSKAR KARO KABUL “WO” JO BHI FAISLA KARAY……….
MEHBUB KI ADALAT MAY __DALILAY NAHI CHALTI ………

919

चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर…
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा…

बड़ा भया तो क्या भया जैसे पेड़ खजूर,
पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर.

Kyon Mai Kuch Soch Kar Apna D¡L Udas Kru,
Log Humhe Utna He YaaD Karte Hain Jitni Humari Ehmiyat Hoti Hain. . !!

 

हँसते रहो तो दुनिया साथ है,
वरना आँसुओ को तो आँखों में भी जगह नहीं मिलती.
Ye Mausam bi kitna pyara hai,
Karti ye Hawayein kuch ishara hai,
Zara samjho inke jazbato ko,
Ye kah rahi hai apko kisi ne Dil se Pukara hai.
154309_628974900554826_169168091_n
जाओ तुम चाहे जहाँ,
याद करोगे वहां…..
परेशां हूँ कि परेशानी नही जाती ।
बचपन तो गया पर नादानी नही जाती

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
एे ज़िन्दगी, मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर ।।
क्या कहू?
कुछ कहा नही जाता..
पर कहे बिना
रहा भी नही जाता…!!
जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे..
1959323_638313759620940_1156790653_n
इल्ज़ामों से बेहतर खामोश रहना,
लगा लिए हैं ताले जज़्बात पर !
मत डर अँधेरोँ से ओ रात के मुसाफिर ,
रख हौसला कि फिर एक नई सुबह होगी ।
हमसे तो अच्छी जात है परिंदों की,
जो कभी मस्जिद पे जा बैठे, कभी मंदिर पे जा बैठे। (अज्ञात)
अभी आए, अभी बैठे, अभी दामन संभाला है,
तुम्हारी जाऊं जाऊं ने हमारा दम निकाला है।
तुम्हें गैरों से कब फुर्सत, हम अपने गम से कब खाली,
चलो बस हो चुका मिलना, न तुम खाली, न हम खाली।
935
Dil Tere Bin Kahin Lagta Nhi, Waqt Guzarta Nahi…Kya Yahi Pyar Hai………
Pyar krle ghadi do ghadiiiiii
Kya dua karu main mere apno ke liye.
.
AE MERE KHUDA
.
Bas yehi dua hai ke mere apne kabhi kisi dua ke mohtaaj na rahe……
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,,,,,, सामना न हो कभी तनहाइयों से,,,,,,,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,,,,,,, यही दुआ है दिल की गहराइयों से…..
वक़्त ने बदल दिया है, कुछ लोगो के दिलो को,
वरना हम भी वो थे ,जो दिलो में बसा करते थे.
1979612_1464960700402414_115699543_n
ये नादान दिल भी क्या चीज है जानिब…
दर्द देकर वजह पूछता है
रोने की..:(
Majboor Ye Haalat Idhar Bhi Hai Udhar Bhi,
Tanhayi Ki ik Raat Idhar Bhi Hai Udhar Bhi
Kahne Ko Bahut Kuch Hai Magr Kisse Kahe Hum
Kab Tak uhin Khamosh Rahe aur Sahen Hum,
Dil Kahta Hai Duniya Ki Har Ik Rasm Utha Den
Deewar Jo Hum Dono Me Hai Aaj Gira Den.
Kyu Dilon Me Sulagte Rahen Logo Ko Bata Den….
Haan Humko Mohabbat Hai Mohabbat Hai
Ab Dil Me Yahi Baat Idhar Bhi Hai Udhar Bhi….
Thaam luu tera haath aur tujhe es dunya se door le jaon,
Jahan tujhe dekhne wala mere siwa koi aur na ho…..
tum mujhe yu bhula na paoge,
jab kabhi bhi sunoge geet mere,
sang-2 tum bhi gungunaoge..
लाज्मी नही के आँखो से ही देंखू तुझे…!!!
ए दोस्त..
तेरा तसव्व्वुर क्या तेरे दीदार से कम है….!!!
10003455_644360322349617_1576638648_n
“जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वह फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है।”
Aur Zamaanat Wafa Ki Kya Hogi…!!!
Tum Meri Sans Girvi Rakh Lo Na…!!!
ये तो बड़ा मुझ पर..अत्याचार हो गया
खामख्वाह मुझे…तुझसे प्यार हो गया
ना किसी के ‘अभाव’ में जियो;
ना किसी के ‘प्रभाव’ में जियो;
ये जिंदगी आपकी है;
बस इसे अपने मस्त ‘स्वभाव’ में जियो।
नए दौर में लिखेंगें हम मिल कर नई
कहानी,हम हिन्दुस्त्तानी …!!
17
शेर दिल होते हैं वो लोग जो माँ भारती से मोहब्बत करते हैं….
बुझदिल तो लड़कियों के पीछे ही घूम कर अपनी जवानी बर्बाद किया करते हैं…..
भले ही अपने सामने ,कुछ नए नए सवाल हो,
मगर हर एक सवाल का ,जवाब हम जवाब तुम.
भले ही हम में तुम में ,कुछ रूप रंग का फर्क हो,
है खुश्बुओ मैं फर्क क्या, गुलाब हम गुलाब तुम.
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है;
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है;
कभी दूर ना करना खुद से हमें;
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है।
बहुत सारे अपनों के बीच..’अपने’ को तलाशना बड़ा जोखिम भरा काम है..
जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ, जख्म का एहसास तब हुआ,
जब कमान देखी अपनो के हाथ…!!
10170969_1423372801246135_812953467_n
जब आँख भर आये तो मुस्कुरा दिया कर,
गुमान रहे सबको तेरी खुशमिजाज़ी का….
बड़े अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग
दोस्त बन जाते हैं.
मिलने की खुशी दें या न दें,
बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं…!!
Uske Seenay Se Lag Ke Bas Yahi Ehsaas Hota Hai,
Ke Jaise Meri Duniya Simat Gayi Ho Inn Baahon Mein.
पिया ऐसों जिया मे समाय गयो रे …..
कि मैं तन-मन कि सुध-बुध गवाय बैठी …
हर आहाट पे समझी वो आए गयो रे …
झट घूँघट मे मुखड़ा छुपा बैठी …..
तेरी ही प्यास तेरा ही इंतज़ार,
बस ज़िद है तो इतनी मेरा घूँघट तू ही उठाये.
87
Wo Bhooli Dastaan. . .
कुछ ऐसी बात करो जो मन को छू जाए ।
फिर सुभाष, भगत, चँद्रशेख़र आ जाए ॥
Kuch hawa sard thi kuch tha tera khayal bhi,
Dil ko khushi kay sath sath hota raha malaal bhi…
“जिंदगी के सफ़र को लफ्जों में पिरोया है.
अपनी हर ग़ज़ल को दर्द में भिगोया है.
PLEASE आज वाह-वाह न कहना.
क्यूंकि दिल आज फिर किसीकी याद में रोया है..”
तू अब दोस्त न सही,
तेरे लिये फिक्र करने की आदत मगर गई नहीं।
282409_469186899793791_332208220_n
Waqt insan ko siikhha deta hai ajab gajab cheezain,
phir kya naseeb kya muqaddar aur kya hath ki lakeren.
दूरियाँ पास होने पर भी बढ़ जाती हैं,
और फासले दूर होने पर भी मिट जाते हैं.
“KHUDA” salamat rakhy unhain jo hum se nafrat krty hain,
Pyar na sahi kuch to hai jo wo sirf hum se krty hain..!!
Hamari dosti ke saare ehsaas le lo,
Dil se pyar ke saare jazbaat le lo,
Nahi chodenge toofan mein bhi saath tumhara,
Iss dosti ke hazaaro imtihaan le lo…
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
ना जाने क्या हस्र होगा जब वो मुस्कुरायेंगे.
21
[♥] [♥]Meri Pagal Si Mohabbat Tumhe Bohat Yaad Ayegi,
Jab Hansane Wale Kam Aur Rulane Wale ZayadaHonge !! [♥] [♥]
Dhoond raha hun Magar nakam hun ab tak,
Wo lamha jis main Tu Yaad na aaya ho…
जब देखो रोते रहे , अपने दुःख का रोना ।
जीवन का तो सार है , कुछ पाना कुछ खोना ।।
M0sam ki adä bohät qaatil hai aaj…..,.,,.waise
Dil walon ki Khuda khair kare…..
तुम दिल से हमे यूँ पुकारा न करो, यूँ तुम हमे इशारा किया न करो.,
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी, तुम तन्हाइयो में हमे यूँ तडपाया न करो..
132
न वफ़ा, न बेवफाई,
मेरे महबूब……… ये कैसे रिवाज हैं ?
सुना है गैर की महफिल में तुम ना जाओगे,
कहो तो आज सजा लूँ गरीब खाने को..
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को….!!
pyar kharida nahi jata yaroon,
lekin uski keemat jarur chukani padti hai.
कौन कहता है तुझे मैंने भुला रक्खा है,
तेरी यादों को कलेजे से लगा रक्खा है.
4
घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ
क्योंकि दुनियाँ एक ‘बाजार’ है,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ
क्योंकि वहाँ एक ‘परिवार’ है…….!!!
कल रात लिखने बैठी थी ग़ज़ल तेरे नाम की,
अलफ़ाज़ सामने खड़े थे हाथ जोड़ जोड़ के।।।।

मोहब्बत बुरी है… बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है… किये जा रहे है.

Humsay Miltay Hain Toh Miltay Hain Jhuka Kar Ankhein,
NaJanay Wo Phir Kis K Liye Rakhty Han Saja Kr Ankhein…

अब रात आएगी
अब सहर आएगी
तमाम उम्र बस
यूँ ही गुजर जाएगी…

51

Teri doori ka ehsaas jab satane laga.
Tere sath guzra har lamha yaad aane laga.
Jab bhi bhulane ki koshish ki.
Tu dil ke aur karib aane laga.

!! राधे ने पायल बजाई, कि दोड़े चले आये कन्हाई…!!
वक्त-बेवक्त तेरी यादों का सैलाब तौबा,
बहा ले जाता है, सुकूं मेरी तन्हा रातों का …!!
Main Chaahat Ki Is Manzil Pe Aa Pahuncha Hoon_♥♥
Tumhare Chaahne Waale Mujhe Achhe Nahi Lagte..
मुलाकाते जरूरी है अगर रिश्ते बचाने है,
लगाकर भूल जाने से तो पोधे भी सूख जाते है !!!
63
तुझे एतबार करना है कर, न करना है न कर
पर, मुझ पर फरेबी होने का इल्जाम न लगा ?
teri aawaj Aaj Bhi Mere Kaano Me Gunja Karti Hai…!!
Wo Tera ek Baar Ka Kehna Tum Sirf Mere Ho…!!
╔══╗
╚╗╔╝
╔╝(¯`v´¯)
╚══`.¸. U
सभी कुछ तो रहा है इस तरक्की के जमाने में,
मगर यह क्या गजब है आदमी इंसाँ नहीं होता….
प्यार है मंदिर प्यार है पूजा
प्यार से प्यारा कोई न दूजा
प्यार है मीरा प्यार है राधा
मर के भी प्यार का टूटे न वादा
टूट कर यू तेरी याद आती रही,
रात भर नीद मुझको जगाती रही
.
141
Shaam se Aankh me Nami Si Hai….
Aaj Phir Aapki Kami Si Hai!
Lafzo Me Kya Lekhu”Us”RaBB”Ki Tareef Mai…
“Jo Na Mangu To”Nawaaz”Deta Hai..
Aur Maang Lu To”Be’Hisaab”Deta Hai…
आता है एक वक़्त ऐसा भी कभी, इन्सां की जिंदगी में,
तड़फ उठता है सुनने के लिए, दो बोल प्यार के किसी से !!
आंसुओं को नयन से गिराना नहीं,
भेद मन का किसी को बताना नहीं।
“एक वक़्त तक मैं उसकी ज़रूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि उसकी ज़रूरत बदल गयी ….
122
आ, लौटा दे एक -दूसरे को !
वो पल जो हमें बैचैन किये जाते है !!
Dil ke gham khareed leta hu____!!
Bas yehi rozgaar hai apna____!!
Sapnay Haqqiqat Hotay,
Me har Sapnay Ma Tujhe Dehka Kerti.
बताओ कैसे तुम्हे भुलाऊं ?
के तुम तो वाकिफ हो इस हुनर से…
“E sanam tu bewafa ho ja…
mujse nahi sambhalti etni wafa.”
133
ये भी गया सब ही जाते हैं
फिर जाने हम क्यूँ पछिताते हैं
मरते हैं लोग हर दिन कीड़ों की तरह
याद वही रहते हैं जो कुछ कर जाते हैं …
मेरे इश्क ने सीख ली है अब वक़्त की तकसीम… वो मुझे बहुत कम याद आता है,
सिर्फ इतना…दिल की हर एक धड़कन के साथ!
शहर भर में एक ही पहचान है ‘हमारी’…
सुर्ख आँखे, उदास चेहरा “नवाबी अदायें” !!
कहीं मातम, तो कहीं जश्न के मंजर हैं,
उफ़ ! मौत उसकी, करिश्माई निकली ?
तूने मुझे भुला दिया इसका मुझे गम नहीं इतना,
गम है कि मुझे ठुकराकर भी तुझे कुछ न मिला.
Hindi quotes
कैसी कैसी रीत चलीँ और कैसे कैसे मेल,
तब खेल खेल मेँ प्यार हुआ अब प्यार हो गया खेल.
Tumko jaante nahi, per chahate
hain hum
Din bhar khojte nahi, per sochte
hain hum
ना पैग़ाम है ना दुआ कोई,
इस क़दर हम से है खफा कोई.
मैंने रखा है दिया जला कर हवाओं में…
क्योंकि मुझे यकीं है मेरे माँ- बाप की दुआओं में ….
प्रेम रस हर किसी को रास आता है………
वीर रस किसी किसी को भाता है…………
गरीब रस को हर कोई नजरअंदाज करता हुअ नजर आता है………
30
Jub Kuch Sapne Adhure Reh Jate Hain,
Tab Dil Ke Dard Ansu Ban Ke Beh Jate Hain,
Jo Kehte Ki Hum Sirf Aap Ke Hain,
Pata nahi Kaise Alvida Keh Jate Hain..
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा…
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा..
kitny ghar ujaar baithy ho…
ay ishaq tujy mout q nahi aati….???
तुम जो अब नींद को तरसते हो,
चंद ख़्वाबों का खाम्याज़ा है.
“हाथ” हवाओं से लिया,.मैंने आज मिलाय !
सबसे बड़ी “मुंडेर” पे , दीपक दिया जलाय !!
102
Hum bad-dua to nahi de rahe hain us ko magar__!!
Dua hai ke usse hum jaisa ab koi naa mile__!!
जली हूँ तेरे इश्क़ मे इस कदर,
के लोगों को धुआँ दिखा ना राख दिखी.
रौशनाई कर ली है घर में, कुछ यूँ तरह हमने,
कि, पड़ोसी का अँधेरा अब नज़र आता ही नहीं !!
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…………
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के………
ओ राही ओ राही……………
kuch kuch “PANE” jaisa hai……..kuch kuch “KHONE” jaisa hai…….
kuch kuch “RONE” jaisa hai……. kuch “HASNE” jaisa hai …..
kuch kuch “GUNGUNNE” jaisa hai…kuch kuch “MUSKURANE” jaisa hai. …
ye “AHASAS” kuch kuch “KAHNE” jaisa hai kuch kuch “CHUPANE” jaisa hai…..
62280_294086434043676_1400549061_n
चालें है बाज़ार की. धन तेरस क्या ईद !
त्योहारों के वास्ते, होती जेब “शहीद” !!
sochiye or samjhiye yahi waqt hai …
waqt guzar gaya to haath kuch ni aaega ….
मैं कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है,
मगर उसने मुझे चाहा बहुत है….
हमारे कत्ल को मीठी जुबान है काफी,
अजीब शख्स है खंजर तलाश करता है..!!
Mohabbat rooth jaye to Usay baahon main le lena
Bohat hi paas kar ke tum… Usay jane nahi dena
Woh daaman bhi churaye to Usay tum qasam de dena
Dilon ke maamlon main to khatayen ho hi jati hain
Tum in khataon ko, bahana mat bana lena
Mohabbat rooth jaye to Usay jaldi mana lena
233
ना दिन, ना रात
ना नींद, ना ख्वाब
अब तो बस आप ही आप.
मोहब्बत का अज़ब दस्तूर देखा,
उसी की जीत है जो हार जाये..!!
सलीका सीख लेते खेलने का
अगर दिल का खिलौना चाहिए था.
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघलजाते है
सच्चे दिल से साथ दे तो नशीब भी बदल जाते है
प्यार की राहों पर मिल जाये सच्चा हमसफर ‘तो’
कितना भी गिरा हुआ इंशान भी संभल जाता है .
कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है,
तड़पने क लिए सिर्फ़ यादे रह जाती है..
क्या फ़र्क पड़ता है ,दिल हो या काग़ज़,
जलने क बाद सिर्फ़ राख रह जाता है.
12
रहता है यहां कोई, ये किसको ख़बर है,
शीशे के मकानों में, हर बात का डर है.
नहीं चाहिए तेरे इश्क की दुकान से कुछ भी,
हर चीज़ मे मिलावट है बेवफ़ाई की. ♥
सुखी होने के चक्कर मे जो पुरी जिंन्दगी दुखी होता है ।
उसी का नाम इन्सान है।
“तुम्हारे आने की खबर बहारों को भी है,
पर बदल ना जाना तुम रुत की तरह!!”
जब हर हाल में खुद को डसवाना ही है
तो
डसने वाला नेता चाहे नागनाथ हो या सांपनाथ…क्या फर्क पड़ता है?
111
एक मशवरा मुख्लिसाना चाहिए,
खुदखुशी करूँ या इश्क ????
मुखड़ा ऐसा चमके जैसे लाखो सूरज की धुप है ….
मन की आँखों से अगर देखो, कन्या माँ का रूप है …..
छोटी सी जिन्दगी है,
हंस के जियो .
उदासी में क्या रखा है ,
मुस्कुरा के जियो .
अपने लिए ना सही ,
अपनों के लिए जियो .
माँ सबके जीवन में हरियाली देना
दुःख-दर्द सबके हर लेना
भूल-चूक को मन न लगाना
छोड़ के हम को कभी न जाना
ज़ख़्मी हुए होंठ तो महसूस ये हुआ,
चूमा था किसी फूल को दीवानगी के साथ…
382355_505413122837835_272552074_n
हर एक पाँव मुझे रौंदते हुए गुज़रे,
ना जाने कौन सी मंजिल का रास्ता हूँ मैं..
ख्वाबों को ऐसे सजाया है मैंने
हथेली पे सूरज उगाया है मैंने ।
आओ न तुम , तो मर्जी तुम्हारी
बड़े प्यार से पर बुलाया है मैंनें ।
याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,
साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था…!!
Hum Hai Raahi Pyaar ke
Humse Kuch na boliye
Jo bhi pyar se mila
Hum usi ke ho liye…..
कभी सोचा भी है तु ने ,के वो मगरूर सा लड़का …!
न जाने क्यों तेरे हर इक, हुकम की तामील करता है .
35
कुछ पाने कि तलाश में..
बहोत कुछ छोड़ देता है ..इन्सान !
उन्हेँ तो फुरसत ही ना मिली पढने की………
हम तो उसके शहर में बिकते रहे, किताबों की तरह…………
संताः तुम कौन हो?
बीवीः तुम अपनी बीवी को भूल गए तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
संताः नशा हर ग़म को भुला देता है..
दीवना हु मै सब यही कह कर सताते है मुझे,
जो मुझे समझ सके उस शख्श की तलाश है मुझे…!!
प्यार की रूह में गजल की तरह
रूप की झील में कमल की तरह
तुम जो होते हो साथ, दिन मेरा
बीत जाता है एक पल की तरह।।
171
Mere Toote Hue Dil Se Koi To Aaj Ye Puchhe
Ke Tera Haal Kya Hai, Ke Tera Haal Kya Hai
Mere Toote Hue Dil Se…………..
Roothne walo ko kya jata h wo to bin btaye rooth jate hai,
“Dost”
Dil to unka dukhta h jo khud se jayda unhe chahte hai…
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो कदर,
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं संभाल कर ….
Dosti woh ehsas hai jo mit-ta nahi,
Dosti parwat hai woh jo jhukta nahi,
Iski keemat kya hai puchho humse,
Yeh woh anmol moti hai jo bikta nahi….!!
Na Chaaho Itna Hame, Chahaton Se Dar Lagta Hai
Na Aao Itna Kareeb, Judai Se Dar Lagta Hai
Tumhari Wafaon Pe Bharosa Hai
Magar Apne Naseeb Se Dar Lagta Hai.
536330_229120477206939_749302485_n
दिल था अकेला , ग़म थे हज़ारों,
अकेले को मिल कर , हजारों ने लूटा ….!!
Nigaho m aj tak koi aur aa hi na paya ,,
kyo ki tmhare wapas laut aane ka vishawas hi kuch aisa tha ♥♥♥
Kash Hatho Ki Lakire Khich Pate Hum,
Apni Takdir Likh Pate Hum,
Mumkin Hota Agar Esa To
Apne Hise Ki Har Khushi Tere Naam Likh Jate Hum…..
उस खुदा के हातों का जादू हो तुम
दिन मे चमकता सितारा हो तुम ,,
रात मे चांदनी जैसी रौशनी हो तुम
मेरे दिल मैं बसी एक शायरी हो तुम …..!!!!!!!
उन्हें हम याद आते हैं मगर फुर्सत के लम्हों में ,
मगर ये बात भी सच है उन्हें फुर्सत नही मिलती .
1975144_628491020565785_2067361462_n
अगली बार अच्छे लोग होंगे, नयी मोहोब्बत होगी,
रूह बस तू इस ज़िन्दगी का दर्द सह ले..
इस जहाँ में मोहब्बत और इबादत,
सीखी कहीं नहीं जाती है,
जब किसी से मोह होता है तो मोहब्बत हो जाती है,
जब खुदा से मिलने की लौ लग जाती है तो इबादत हो जाती है..
जैसे राधा ने माला जपी श्याम की –
मैं ने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की
तेरे नाम की हो पिया, तेरे ही नाम की……………!
Nigahen Us ki magar pehchan hamari hai,
Muskurahat Us ki magar shaan hamari hai,
Us se Kehna hifazat karey apni
Q
K
Saansen Uski magar JAAN hamari hai.
कुछ यूँ हुआ के जब भी ज़रुरत पड़ी मुझे,
हर शख्स इत्तेफाक से मजबूर हो गया ……….
1625486_628855597233423_1060285847_n
हम भूल जाये ऐसी दिल की हसरत कहाँ,
वो याद करे हमे इतनी उसे फुर्सत कहाँ,
जिनके चारो तरफ हो अपनों का साथ,
उन्हें हमारी जरुरत कहाँ.
Andhairi Raat Ke Lamhe Tamam Hone Tak,
Tumhe Hi Sochte Hain Subhe Se Shaam Hone Tak….
पत्नियाँ जब भी सर झुकाती ह,
तो पतियों को सिर्फ उनकी “मांग” नज़र आती है..
में मस्त हूँ अपने चमन में,
मुझे तेरे वीराने से क्या लेना..
“न जाने कब खर्च हो गये , पता ही न चला,
वो लम्हे , जो छुपकर रखे थे जीने के लिए”…
quote
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए…!!!
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
एक शख्श को तू मेरा ना कर सकी..
ग़मज़दा हूँ फिर भी सबसे मुस्कुरा के मिलता हूँ ,
ये हुनर मैनें पाया है बहुत कुछ खो जाने के बाद !!!!!!
क्यूँ ना गुरुर करता मैं अपने आप पे “फ़राज़”
मुझे उसने चाहा… जिसके चाहने वाले हज़ारों थे ………
आया तो घर तलक था वो, लेकिन पता नहीँ
दस्तक के बाद क्या हुआ , मिल कर नहीँ गया
14567_644193769032939_1354692468_n
“ऐसा नही है कि मुझमे कोई ‘ऐब’ नही है..
पर सच कहता हूँ मुझमें ‘फरेब’ नहीं है ..!”
आज़माते हैं लोग सब्र मेरा …..!
बार-बार कर के जिक्र तेरा…..!!
भरी जवानी भरी दोपहर है एक समान
बचपन है सुबह तो बुढापा शाम समान……….
कितनी रक़म लोगे किराये के कातिलो..
मुझे इश्क का सर कलम चाहिए….
ग़ज़ल में, गीत में, मुक्तक में ढल जाएंगे ये इक दिन,
भटकते फिरते शब्दों को हमारे साथ रहने दो…।
1604462_630221203763529_1038810439_n
मुझे पता है यह मुहब्बत से भरे ख़त
तूने मुझे यूँ ही
बहलाने के लिए लिखे हैं क्योंकि तुम जानते हो ….
दर्द की महक किताब के आखिरी पन्नों से ही उठती है ….
Khud ko Bekarar Karna Chhod diya,
Tujhe apna Samajhna Chhod diya,
Ja Pathar DiL Ji le apni Zindgi,
Hamne ab Tera Intzar Karna Chhod Diya…!!
उम्मीद,
वर्षों से दहलीज़ पर खडी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानों में धीरे से कहती है; “सब अच्छा होगा”…
कोई ताबीज ऐसा दो कि मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी ।
हो सके तो हुजूर ये गुरूर कम कर दो,
बीज की तरह अहम जमीं में दफ़न कर दो
कोई कभी भी कहीं दु:ख में दिखे तुमको,
सुकूँ मिलेगा दिल को,उसका दर्द कम कर दो..
1901174_635304023255247_1058940523_n
कितनी झूठी होती है मुहब्बत की कसमें,
देखो तुम भी जिन्दा हो मै भी जिन्दा हूँ…
तुम मुखातिब भी हो, सामने भी हो,,,
तुमको देखूँ कि तुमसे बात करूँ…!!!
Mein Pareshaan hun Zindagi aur maut se,
Kal zindagi ko manaya ; aaj maut roothy baithi hei..
जो कभी नंगे पैर भी न चलते थे यारों,
वक्त ने उन्हें , अंगारों पर चला दिया.
सोच रहा हूँ जाकर , समंदर से ही बात कि जाए ,
यहाँ कि नालियो में बिलबिलाते कीड़े, अब रास नहीं आते !
252011_482982998414181_1783503309_n
किस जगह रंखू मैं तेरी याद के चिराग को……
कि रौशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले….!!
एक अजीब सी जंग छिड़ी है इस रात के आलम में…………
आँखें कहती है सोने दे और दिल कहता है रोने दे………..
मछली जल कि रानी है … पत्नी घर कि रानी है …
करती अपनी मनमानी है …
काम बताओ तो चिढ जायेगी … शौपिंग कराओ तो खुश हो जायेगी….
जीवन का मतलब तो आना और जाना है..
मुझसे बेहतर कई मिल जायेंगे,,,,,
मैं तो कुछ भी नहीं….
ये बात अलग है
कि-
हर पल तुम्हारे लिए ही –
दुआएँ मांगते हैं।
10006482_634949099957406_1116854106_n
Bachpan ki…
Woh amiri
Na jaane
Kahan kho gayi..?
Warna kabhi..
Barish k pani mein
Hamare
Bhi Jahaaz
Chala karte the…!!
तेरे हर सवाल का , जवाब देने कि हिम्मत आज भी है ,
बस निरुत्तर होकर भी , मुस्कुराने का हौसला तू लेकर आ जा !
दो रोटी के वास्ते, मरता था जो रोज,
मरने पर उसके हुआ, देशी घी का भोज..
मेरी पलको की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुझसे मुहब्बत बेपनाह हैँ ।
तेरे प्यार का नशा इस कदर चढा हैँ
तेरी PROFILE मेँ जाकर तुझे goodmrng nd goodnit किया करते हैँ ।
107
मुझे अपनी बांहो में पनाह दे दो
जिँदगी जीने की वजह दे दो
यूँ तो कमी न थी दुनिया मेँ मेरे किसी बात की
फिर भी न जाने तु क्यूँ अपना सा लगता है ।
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था..|
हाँ है मुझे ग़लतफहमियां बहोत..
के जब भी तुझे समझा.. अपना समझा..!!!!
सिखा दी बेवफ़ाई करना ज़ालिम ज़माने ने तुम्हे,
कि तुम जो भी सीख जाते हो हम पर ही आजमाते हो..
237
हँसते हँसते जो फांसी वाले तख्तो पर झूल गए,
हमें हनी सिंह तो याद रहा पर भगत सिंह को भूल गए !!
उसकी फितरत थी दर्द देना ,
और अपना शौक था , मुस्कुराते रहना ……
“Pani Dariya Me Ho Ya Ankhon Me,
Gahrai Aur Raaz, Dono Me Hote Hai”……..!
ये खुशनसीबी ही है हमारी,
जो उन्हें हम भीड़ में भी याद रहते है..
जब
से अपने
क़रीब बैठे हैं
सारे ग़म दूर
जा के बैठे हैं……….
149
“Jiyo” Itna Ki “Life” Kam Pad Jaye,
“Hasoo” Itna Ki “Rona” Difficult Ho Jaye,
Kisi ko Pana Ho To “Destiny” Ki Baat He,
Magar Chaaho Itna Ki “God” Dene Par Mujbur Ho Jaye..
प्यार मुहब्बत वफ़ा की बातें रहने दो बस रहने दो.
देश प्रेम और सच्चाई की बातें रहने दो बस रहने दो.
कुछ हैं सेवक कुछ नेता गण हैं सारे बनते हैं महानायक.
आज़ादी की लड़ाई की बातें रहने दो बस रहने दो.
झूठी तसल्ली दे कर सबको भ्रम में डाला छीना निवाला.
बढ़ती इस मंहगाई की बातें रहने दो बस रहने दो.
कोई देता मंदिर में दान कोई गाता धर्म करम के गान .
मांगते मासूमों की पिटाई की बातें रहने दो बस रहने दो .
सत्ता धारी और साधू संत सब हैं एक खेत के धान.
साधू से बने नेता की बातें रहने दो बस रहने दो.
मै क्या मांगू मुझे क्या दोगे और मुझको क्या दे सकते हो.
ये झूठी हमदर्दाई की बातें रहने दो बस रहने दो ………
सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतारकर।।।
कह भी देती हूँ और आवाज भी नही होती।।।।
Aata nahi hamein ikraar karna,…
Na jane kaise seekh gaye pyar krna….
Rukte na the do pal kisi ke liye…..
Na jane kaise seekh gaye intzaar karna….
जब, भी कभी,,,, ,,हसरत… होती है…. आसमां को, छूने की…!!!…!!!!
तो…!!
अकसर, बङों ,,,,,,,के,,, पाँव….छू लेती हूँ…. मैं..!!!
313812_495197160526098_1517135310_n
Khuda salamat rakhna unko jo mere dushman hai,
agar wo bi chale jayenge to hamse bair kaun rakhenga……
आंखे कितनी भी छोटी क्युं ना हो,
ताकत तो उसमे सारे आसमान देखने कि होती हॆ…
आज भी एक सवाल है इस दिल में ,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में ,
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर ,
किसी दिल के लिए बहुत प्यार है इस दिल में..
मंजिलो की तड़प जिनको होती है…
वो लोग इस तरह फेसबुक पर नही लगे रहते…
Jism ka dil se agar koi “Vasta” nahi hota….!
Kasam khuda ki koi “Hadsa” nahi hota…!!
381993_463444637034684_569365525_n
हिन्दुस्तान बनाने वाले क्या तेरे
मन मे समाई…
काहे को तुने “कांग्रेस” बनाई..
“तुम अपने हुस्न के दफ्तर में कोई नौकरी दे दो..
“साँवरिया”
मेरे सरकार काफी दिन से हम बेकार बैठे है ..!
यूँ जलाते हो जेसे जलाना सवाब हो ,
दिल है मेरा कोई चिराग -ऐ -मस्जिद तो नही ..!
एक रास्ता यह भी है,
मंजिलों को पाने का ।
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का ।
वक़्त ख़ुशी ख़ुशी काटने का मशवरा देते हुए,
रो पड़ा वो खुद मुझे हौसला देते हुए..!!!!
1978783_631989290253387_1669093786_n
Pyaar koi cheez nhi , Jise mehnat se hasil kiya jaa sake,
Pyaar koi mukadar nhi jise taqdeer pe chhoda jaa sake,
Pyaar ek yaqeen hai, bharosa hai,
Lekin ye itna aasaan nhi, ki kisi se bhi kiya jaa sake.
तुम्हारे कंगन कि खनखनाहट अब तक है कानो में …
मै कोई और आवाज सुनता ही कहा हुं ..
मदद मांगने पर नहीं मिलती यहाँ,
और सलाह बिना मांगे दे जाते हैं लोग…!
भ्रष्टाचार की दो संतान,
मँहगाई और पिछड़ापन..
Mohabbat Kar Sakte Ho To Khuda Se Karo,
Mitti Ke Khilonon Se Kabhi Wafa Nahi Milti..
108
यु किस तरह कटेगा कड़ी धूप का सफ़र ?
सिर पर ख़याल – ए – यार की चादर ही ले ले !!
तेरी रहमते देखकर हमारी आँख भर आती है|
कुछ मांगने से पहले हमारी हर दुआ कबूल हो जाती है||
आज हम छाया में इसलिए बैठे हुए हैं
क्योंकि
किसी ने काफी पहले एक पौधा लगाया था !!
हमारे अपने स्वभाव के सिवाए कोई हमे दुःख नहीं देता,
अपना स्वभाव मधुर व् प्रेमयुक्त बना कर सबका दिल जीता जा सकता है।
बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ खुदा,
फिर जब तक जियेंगे कोई खता न करेंगे …..
Hindi Shayri
हम जब भी मुस्कुराये हैं ,
हजारों ज़ख्म आँखों में उतर आये हैं!!!
Kisi Ki Itni Baddua Bhi Mat Lo …
Ke Log “Duaon Mein” Tumhari Maut Maange..
रोक सकती हैं मुझे … रोक ले दुनिया …
मैं तो जादू हूँ … जादू … चलाऊँगी…
चंद दिनों का साथ है, आओ हँस ले हम,
बस इतनी सी बात है, आओ हँस ले हम।
कुछ रंग उस साल के भी बचे हैं,
जिस साल तुम मुझसे बच गईं थीं – हैप्पी होली
Hindi Shayri Spiritual
“कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल,
जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल”।
” अगर आपके पास पैसे है तभी लोग आपसे पूछते है कि आप कैसे है ? “

ज़िन्दगी सस्ती है … लेकिन ज़िंदगी जीने के ढंग महंगें हैं …

दिल्लगी कर जिंदगी से,दिल लगा के चल…
जिंदगी है थोड़ी ,थोडा मुस्कुरा के चल….
आजकल सबके पास टच फ़ोन तो ज़रूर होता है …
लेकिन व्यस्त इतने रहते है कि … टच में कोई नहीं रहता …
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं….
बिजली, पानी और दारु के बिल से परेशान हूँ मैं…
Hindi Shayari 13
शान पर बुज़ुर्गो की इश्क़ कर दिया कुर्बान,
वो भी खानदानी था और मैं भी खानदानी हूँ..
मैंने कहा फूलों से हंसो तो वो खिलखिला के हँस दिए….
kaun aayega yahaa.n koi na aaya hoga,
mera darwaaza hawaao.n ne hilaaya hoga…
कुछ लोग ज़िन्दगी में इस कदर शामिल हो जाते हैं,
अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं,
बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि,
आँखें बंद करो तो सामने नज़र आते हैं…
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है…
उन्हें कैसे समझाऊ, कि, एक “ख्वाब” अधूरा है मेरा,
वरना,
जीना तो मुझे भी आता है…..!!!
Hindi Spiritual quote
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे…
……मेरी हंसी….. मेरी अदा में इंसानियत की बू है……
……..किसी को रिझाना मेरा मकसद नहीं……
ज़िक्र हो तो बस उनका,
या कोई हमसे गुफ्तगूं न करे……
जिसको तलब हो हमारी, वो लगाये बोली,
सौदा बुरा नहीं !.. …बस “हालात” बुरे है !..
Mohabat Yeh Nahi Ke Tum Tadapo Aur use Khabar Bhi Na Ho!!!!
Mohabat Yeh Hai Tumhara Dil Tadape To us Ke Dil Pe Qayamat Guzare!!
Hindi wisdom
Ye sahil per gira hua gulab….
*Ufff*
Na jane aaj phir kiski muhobbat doob gayi…
वो जो हमसे नफरत करते हैं…
हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं….
नफरत है तो क्या हुआ यारो….
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं….
अब हुनर इतना तो दिखाया जाए,
देश को नेताओं से बचाया जाए..
ऐ दोस्त तुम पे लिखना शुरू कहा से करूँ?
अदा से करूँ या हया से करूँ?
तुम्हारी दोस्ती इतनी खुबसूरत है.
पता नहीं की तारीफ जुबा से करू या दुआ से करूँ?
उस नज़र को मत देखो;
जो आपको देखने से इनकार करती है;
दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो;
जो सिर्फ आपका इंतजार करती है।
Hindi Meaningfull messages
Aaj Bhi Ek Sawaal Hai Dil Me
Pyar Ka Gum Be-shumaar Hai Dil Me,
Kuchh Keh Nahin Paata Yeh Dil Magar
Kisi ke Liye Bahut Pyar Hai Iss Dil Me.
सवाल ये था.. कि हुस्न-ए-यार कैसा है…….
जवाब ये है.. कि उसका कोई जवाब नहीं……..
ये गुलशन भी तुम्हारे दीदार को तरसता है
काश कोई हवा का झोंका तुम तक ये पैगाम पहुंचा दे
कि
तुम्हारे बिन अब कहीं दिल नहीं लगता है……
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह …. ..
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह …..!
Khush Rehna To Sikh Liya Tha
Humne Unke Bageir Bhi.
Aye Dosto..
Par Badi Muddat Ke Baad Usne
“Haal” Puch Kar Hume Phir Se “Be Haal” Kar Diya..
799
अगर ज़िन्दगी में जुदाई ना होती, तो कभी किसी की याद आई ना होती,
साथ ही गुजरता हर लम्हा तो शायद रिश्तों में ये गहराई ना होती…
तलब करे तो,
मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ..
मगर ये लोग,
मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं !
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है …
Mubarak ho apko ek nai zindgi
Khushiyon Se Bhari Rahe Ye Nai zindgi
Gam Ka Saya Kabhi Aap Par Na Aaye
Hamesha Aap Dono Khulkar Muskurayen
Har Mushkil Me Sath Ek Dusre Ka Paye
Haste-Haste zindgi Saware
Duaon Me Yaad Rakhte Hai Hum Hardam
Khush Rehna Hamesha Bus Yahi Chahte Hai Hum
मेरी हँसी में छुपे दर्द , , , को महसूस तो करो ..,
मैं तो यूँ ही हँस – हँस के खुद को सज़ा देता हूँ ..!!
Hindi Shayri words
ख्वाइश बस इतनी सी है की तुम मेरे लफ़्ज़ों को समझो..
आरज़ू ये नही की लोग वाह वाह करें..
तिरंगा मेरी जान में है, मेरे ईमान में है, मेरे हरेक अरमान में है,
तिरंगे में भी वही श्रद्धा है, जो मेरे भगवान में है !!
Maango toh apne rab se maango,
Jo de to rahmat aur na de to kismat
Lekin duniya se hargiz mat maangna kyun ki,
De toh ehsaan aur na de to sharmindgi..
अपनी तमाम कोशिशों में हार के अनुभव के आधार पर,
सोचती हूँ एक किताब लिख दूं – “जीत आपकी “…
मैं हूँ मोहब्बत का अखबार …..मेरे माथे पर,
रोज एक आस के ..मरने कि खबर छपती है…
Hindi Money talk
सच बताना सितमगर तुझे तेरी जवानी की कसम.???
क्या लुत्फ मिलता है तुझे मैरे दिल को दुखाकर…?
….”’साजि़श मत कर
…नीली छतरी वाले से डर
…उसका हिसाब –क्रिस्टल क्लियर …”’
..”’तेरी मुस्कान
टानिक है
पिलाए जा ….”’
पुराने रिवाजों कों अब कौन जिन्दा रखता है,
खोटे सिक्कों का हिसाब अब कौन रखता है ,
कुछ लोंग भी होते हों खोटे सिक्कों कि तरह ,
भला उन्हें अपने बटुए की पनाह में अब कौन रखता है ,
इर्ष्या या घृणा के विचार मन में प्रवेश होते ही ख़ुशी गायब हो जाती है |
प्रेम व् शुभ भावना युक्त विचारो से उदासी दूर हो जाती है ||
hINDI GOD QUOTE
उन्हीं को मिलीं सारी ऊचाईयां
जो गिरते रहे और संभलते रहे
हम जब भी मुस्कुराये हैं ,
हजारों ज़ख्म आँखों में उतर आये हैं!!!
हज़ार लोग, हज़ार बातें …,
सवाल एक, जवाब तुम….
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको ,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे ….!!
‘इकरार ऐ मुहब्बत’ ‘फर्ज ऐ वफ़ा’ सब झूठी दुनियाँ की बातें है ,
यहाँ हर शख्स खुद की ही मस्ती में अपनी ही खातिर जीता है ……!!
hindi shayri 1
“ख्वाब देख तो सही पहले…
उसका पूरा होना, ना होना…
तो बाद की बात है…!”
जीवन में किसी का भला करोगे, तो लाभ होगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
और
जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो याद करेगा क्योंकि दया का उल्टा याद होता है ।
MaNa K HuM AaP sE BaHuT lAdTe Hai,
MaGaR pYaaR bHi Toh BaHuT kARtE HaI,
MeRe gUssE kI wAjaH sE nArAz nA hO,
JanA HuM gUssA UpaR sE aUr pYaaR dIlsE kArTe HaI..
Utar Jatey Hain Kuch Log Dil Main is Qadar…
Jin Ko Dil Se Nikalo Tu Jaan Nikal Jati Hai…..
नहीं सजदे किए कभी हमने ग़ैरों की चौखट पर ?
हमें जिसकी ज़रूरत हो खुदा से माँग लेते है ??
65648_467140380078158_21005785_n
अँधेरे के ………. गर्त में
अतीत के ……… पर्त में
छोड़ दीजिये ……. बेकार
नए दिन …… नए रंग से
नया रखिये …… सरोकार
अजीब सी आदत है या समझ लो फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत ,मैं बङी शिद्दत से करता हूँ……
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए…….
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुए…….
जिसके पास थोड़ा ज्ञान है, वह घमंड करता है
जिसके पास अधिक ज्ञान है, वह गर्व करता है
जिसके पास परम ज्ञान है, वह क्षमा करता है
तू गलती से भी कंधा ना दे मेरे जनाजे को ए दोस्त…
कही तेरा सहारा पाकर फिर जिंदा ना हो जाऊ….
where is god from hindi
जानते है आंधियो का दिये से बैर पुराना है
मगर हमें तो दिये से दिया…….जलाना था
मांगते हैं लोग हम से तेरी मोहब्बत का सबूत..
तेरी मेहँदी का लाल रंग मेरी चाहत कि गवाही देता है..!!!
नाच देखने गए दोस्त साथ हमेँ भी ले गए।
सब उसका हुस्न देखते रहे और मैँ उसकी मजबूरी॥
” वो मेरी किस्मत में नहीं, ये सुना है लोगों से, फिर सोचता हूँ,
किस्मत खुदा लिखता है लोग नहीं…..”
वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है
hindi saint saying
Zindagi Aise Jiyo Ki
Koi “Hase” To
Hamari “Wajah” Se Hase
“Ham” Par Nahi….
Aur
Koi “Roye” To
Hamare Liye Roye,
Hamari “Wajah” Se Nahi.
प्रेम की मुरली, प्रेम की जमुना, प्रेम
ही राधे, प्रेम ही krishna..
हमारे अपने स्वभाव के सिवाए कोई हमे दुःख नहीं देता,
अपना स्वभाव मधुर व् प्रेमयुक्त बना कर सबका दिल जीता जा सकता है।
Tum zara hath mera thaam ke dekho to sahi,
Log jal jayenge mahfil mein charaghon ki tarah..!
ग़ालिब ने यह कह कर, तोड़ दी माला,
गिन कर क्यों नाम लूँ उसका, जो बेहिसाब देता है..
Hindi Success Quote
Dosti Wo Jo Aapke Jazbat Ko Samjhe,
Hamsafar Wo Jo Aapke Ehsas Ko Samjhe
Mil To Jate Hai Sab Apna Kehne Wale,
Par Apna Wo Jo Bin Kahe Aapki Har Bat Ko Samjhe…
काश कुछ दिनों के लिए, दुनियाँ को छोड़ जाना मुमकिन होता !
सुना है लोग बहुत याद करते हैं, दुनियाँ से चले जाने के बाद !!
चलो एक बार फिर से, अजनबी बन जाये हम दोनों
चलो एक बार फिर से, अजनबी बन जाये हम दोनों
आज रो पड़ा वो शख्स , अलविदा कहते कहते ,
मेरी शरारतों पर जो देता था धमकियाँ जुदाई की ……!!
उन्हें मुझसे मोहब्ब्त हो रही थी..;
ना खुलती आँख तो बस हो ही जाती!!
Hindi India be happy
….मेरी हथेली भी तुम अपने पास रख लो……
जब दुआ मांगो तो इसको भी उठा देना…..
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना
जब जिंदगी हँसाये तब समझना की अच्छे नसीब का फल है
जब जिंदगी रुलाये तब
समझना की अच्छे कर्म करने का वक़्त आ गया…
दोस्तों …
मलेशिया का प्लेन और भारत के प्रधानमन्त्री …
मिल जाये तो मुझे जरुर बताना …
मैं तो तेरे दिल के रास्ते से गुजरता हूँ अक्सर….
अब तुम्हें अपना ही होश न हो तो मैं क्या करूं…
Hindi Motivational quote
यूँ तो ये दुनिया,सूरज का है हिस्सा,,
मगर छाया कहीं नही,अगर माँ नही।
मौका जिसे भी मिलता है पीता ज़रूर है,
शायद बहुत मिठास हमारे लहू में है…..!!
भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ की पहचान
करवाई…
और खाली जेब ने ‘ इन्सानो ‘
की..
Pyar shabdo ka mohtaj nahi Hota.
Dil me Har kisi ke raz nahi Hota;
kyun intezaar karte Hai sabhi valentine day ka.
Kya saal ka Har din pyar ka Haqdaar nahi Hota
” लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है “
hindi shayri
तुम भी लूटो,हम भी लूटें,लूटने की आजादी है।
सब से ज्यादे वह लूटता है,जिसके देह पर खादी है॥

=========== वतन की आबरू लूटने न देंगे,=============
=========== मिटेंगे हम तुझे मिटने न देंगे। ============
=========== लिखेंगे खून से इतिहास लेकिन,============
=========== तिरंगे को कभी झुकने न देंगे।============

20 Responses to Hindi Shayri

  1. Vikas Gupta says:

    Very Good Neelam Ji,

    Kuch jagah padh kar laga k aap positive attitude wali hain aur kuch jagah apke dard bhi dikhai padte hain…

  2. balbir says:

    Lovely Collection For more….
    HINDI SMS FOR U

  3. ashok b jain says:

    apperciatable

  4. kalpendra singh says:

    exatli super

  5. Sikander says:

    awesome

  6. Akram says:

    Some talk fantastic for me
    I like this

  7. Samrat Atul maurya says:

    I like and favourite side
    Thank you so much

  8. Bk Rajkumar says:

    Om shanti

  9. sapan dubey says:

    nice

  10. Sat and breakup shayari

  11. sunil kumar says:

    nyc line

  12. banti jangra says:

    superb

  13. Vishal sharma says:

    Very nice neelam Ji kya labj likhti h aap

  14. ईश्वर दास says:

    बहुत ही सुन्दर रचना और संकलन . साधुवाद

  15. Indralal Jagat says:

    Bahut a6a laga

  16. Indralal Jagat says:

    I like it

  17. गौरव गुप्ता says:

    बहुत खूब

Leave a reply to sanjeev Cancel reply